Thursday 10 November 2011

कम्प्यूटर नेटवर्क (Computer Network)
सूचनाओं या अन्य संसाधनों के परस्पर आदान-प्रदान एवं साझेदारी के लिए दो या दो अधिक कम्प्यूटरों का परस्पर जुड़ाव कम्प्यूटर नेटवर्क कहलाता है। कम्प्यूटर नेटवर्क के अंतर्गत संसाधनों एवं सूचनाएं एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर तक समान रूप से पहुंचती है। कम्प्यूटर नेटवर्क एक कंपनी अथवा भवनों, एक कमरे तथा शहर के मध्य स्थापित किए जाते हैं।
नेटवर्क के प्रकार(Types of Network)
नेटवर्क विभिन्न प्रकार के होते हैं परन्तु मुख्यत: नेटवर्क तीन प्रकार के होते हैं-
1. लोकल एरिया नेटवर्क- लैन (Local Area Network- LAN)
वह नेटवर्क जो केवल एक भवन, कार्यालय अथवा एक कमरे तक सीमित होते हैं, लोकल एरिया नेटवर्क कहलाते हैं। इस नेटवर्क के अंतर्गत कई कम्प्यूटर आपस में संयोजित रहते हैं। परन्तु इनका भौगोलिक क्षेत्र एक या दो किमी. से अधिक नहीं होता है। रिंग, स्टार या कम्प्लीटली कनेक्टेड नेटवर्क आदि लैन के उदाहरण हैं।

2. मैट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क- मैन (Metropolitan Area Network- MAN)
एक या एक से अधिक लोकल एरिया नेटवर्कों को एक साथ जोड़कर बनाए गए नेटवर्क को मैट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क कहते हैं। यह नेटवर्क वृहद स्तरीय नेटवर्क है, जो कई कार्पोरेटों से मिलकर बना होता है। मैन की गति अत्यधिक तीव्र होती है, परन्तु लैन की अपेक्षा धीमी होती है।
3. वाइड एरिया नेटवर्क- वैन (Wide Area Network- WAN)
वह नेटवर्क जो मंडलीय, राष्टरीय, अंतरराष्टरीय एवं प्रादेशिक स्तर पर जोड़े जाते हैं, वाइड एरिया नेटवर्क कहलाते हैं। वैन में उपग्रह द्वारा कम्प्यूटर टर्मिनलों को आपस में जोड़ा जाता है। उदाहरण के लिए- वाराणसी में रहकर दिल्ली से हैदराबाद का आरक्षण करना संभव है। वैन की ‎गति, लैन तथा मैन की अपेक्षा धीमी होती है।

इतनी शक्ति हमे देना दाता विडियो

Wednesday 28 September 2011

कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर से आप क्या समझते है?‎


कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर की उच्च स्तरीय या निम्न स्तरीय भाषा मे लिखे प्रोग्रामों के ‎समूह को कहते है जो कि कम्प्यूटर हार्डवेयर अथवा प्रयोक्ता के कार्यो को पूरा करने के ‎काम मे आते है।

कम्प्यूटर हार्डवेयर

कम्प्यूटर के वह भौतिक भाग जो विद्युत यंत्रो , इलेक्ट्रानिक यंत्रो एवं यॉन्त्रिक यंत्रो से ‎मिलकर बने होते है कम्प्यूटर हार्डवेयर कहलाते है।
‎या‎
कम्प्यूटर के वे सभी भौतिक भाग जिन्हे मनुष्य छूकर एवं देखकर महसूस करता है कम्प्यूटर ‎हार्डवेयर कहलाते है।

Saturday 6 August 2011

कम्प्यूटर नेटवर्क


कम्प्यूटर नेटवर्क 
जब  दो या दो से अधिक कंप्यूटरो अथवा संसाधनों को संचार माध्यम (तार या  बेतार) से जोड़ देते है तो कंप्यूटरो की परस्पर साझेदारी कंप्यूटर नेटवर्क कहलाती है | कम्प्यूटर नेटवर्क स्थायी अथवा अस्थायी हो सकता है |